Asian Games 2018: Ajay Thakur Led Indian Kabaddi Team Eyes Golden Glory|वनइंडिया हिंदी

2018-08-14 72

Apart from Cricket, Do you Ever thought about our Indian kabaddi team? Perhaps never. Like Cricket, Indian Kabaddi team is dominating the world. India has never lost a single final any of the tournament whether in asian championship or Asian Games or any tournament. Indian Team has won 9 gold medal inlcuding 7 gold in mens and two in womens.

#asiangames, #asiangamesjakarta, #indiankabadditeam

जकार्ता में होने वाले 18वें एशियन गेम्स में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स ने अपना दम दिखाते नजर आएँगे। वैसे, तो कई खेल ऐसा है जिसमें खिलाड़ियों ने अब तक एक भी स्वर्ण पदक हासिल नहीं किया है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि कबड्डी में भारत ने आज तक गोल्ड के अलावा कभी कुछ जीता ही नहीं है। जी हाँ, कबड्डी में भारत का हमेशा से दबदबा बना रहा है। साल 1990 में हुए बीजिंग एशियन गेम्स में कबड्डी को पहली बार शामिल किया गया था। तब से लेकर आज तक भारतीय कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में कुल 9 गोल्ड मेडल जीते हैं। जिसमें 7 पुरुष टीम ने जीता है तो दो बार महिला टीम ने।